छात्रा गोमती राय बनीं एक दिन की कोतवाल:फरियादियों की समस्याएं सुनीं, समाधान के लिए दिए निर्देश
गाजीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत शनिवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले के सभी थानों में छात्राओं को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। गाजीपुर कोतवाली में राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा गोमती राय ने कोतवाल का दायित्व संभाला। उन्होंने थाने पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान वास्तविक कोतवाल दीनदयाल पांडेय, राजस्व विभाग की टीम और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसी तरह थाना सैदपुर में भी एक छात्रा को एक दिन की थाना प्रभारी बनाया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और छात्राओं को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने संयुक्त रूप से उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना है। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन द्वारा इस प्रकार के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं, जिनसे छात्राओं को प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिल रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zZLP2lR
Leave a Reply