बागपत में खेत में जबरन लगाए बिजली के पोल:किसान ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लगाए आरोप

बागपत जनपद में एक किसान ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सादिकपुर सिनौली के पीड़ित वीशु शर्मा का कहना है कि उनकी अनुमति के बिना खेत में बिजली के पोल लगाकर लाइन चालू कर दी गई है। उन्होंने इस संबंध में अधीक्षण अभियंता बागपत से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वीशु शर्मा के अनुसार, ऊर्जा निगम के जेई ने 20 सितंबर 2025 को दोपहर करीब दो बजे उनके खेत में विद्युत पोल लगाए। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो संबंधित कर्मचारी ने बताया कि ये पोल अन्य किसान को लाइन देने के लिए लगाए गए हैं। पीड़ित का आरोप है कि अन्य किसान के खेत से पहले से ही 11 हजारी की लाइन गुजर रही है और 25 वोल्ट का ट्रांसफार्मर लगाकर कनेक्शन दिया जा सकता था। इसके बावजूद, उनके खेत में जबरदस्ती पोल लगाकर कनेक्शन दिया गया। वीशु शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की थी, जिन्होंने लाइन चालू करने से मना कर दिया था। हालांकि, इसके बावजूद लाइन को चालू कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। फिलहाल, अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UjqRQmG