भारत दूरसंचार में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन रहा… BSNL के स्वदेशी 4जी नेटवर्क के उद्घाटन पर बोले PM मोदी

भारत दूरसंचार में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन रहा… BSNL के स्वदेशी 4जी नेटवर्क के उद्घाटन पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से लैस बीएसएनएल के 4जी स्टैक और 97,500 बीएसएनएल नेटवर्क का उद्घाटन किया. उन्होंने ओडिशा के झारसुगड़ा से इस मोबाइल नेटवर्क का उद्घाटन किया. इस स्वदेशी तकनीक को 37,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएसएनएल 4जी की शुरुआत करते हुए कहा कि पहले 2 जी, 3जी पर क्या-क्या मीम बनाए जाते थे, लेकिन अब अपनी मेहनत से बीएसएनएल ने नया इतिहास रचा है. इसके लिए नौजवानों को बहुत बधाई देता हूं.

भारत संचार निगम लिमिटेड की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री ने इस स्वदेशी नेटवर्क का उद्घाटन किया. डेनमार्क, दक्षिण कोरिया, चीन, स्वीडन के बाद इस बार भारत भी अपने नेटवर्क की श्रेणी में शामिल हो गया है. यह नेटवर्क क्लाउड-आधारित है. इसे बाद में 5G में भी अपग्रेड किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ओडिशा से कहा कि भारत दूरसंचार के क्षेत्र में एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन रहा है.

92,000 साइटों से 2.2 करोड़ लोगों को मिला रोजगार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीएसएनएल की 4जी स्वदेशी भावना को उजागर किया है. 92,000 साइटों ने 2.2 करोड़ लोगों को जोड़ा है. यह निर्भरता से आत्मविश्वास, रोजगार, निर्यात, आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की ओर भारत की यात्रा को दर्शाता है.

ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ा

उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले, विधानसभा चुनाव के दौरान, आप ओडिशा वासियों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया था. ये संकल्प था-विकसित ओडिशा, आज हम देख रहे हैं कि ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ चला है. आज एक बार फिर, ओडिशा के विकास, देश के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ है. आज से, BSNL का एक नया अवतार भी सामने आया है. BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं का शुभारंभ हो गया है.

ओडिशा के लिए दो सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ओडिशा को प्रकृति का अपार आशीर्वाद प्राप्त है. ओडिशा ने कई दशकों तक कष्ट सहे हैं, यह दशक ओडिशा के लिए आगे बढ़ने का समय है. यह दशक ओडिशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार ने हाल ही में ओडिशा के लिए दो सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी है. ओडिशा में एक सेमीकंडक्टर पार्क भी स्थापित किया जाएगा.” प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वदेशी तकनीक पर निर्मित बीएसएनएल का नेटवर्क सुदूर क्षेत्रों और सीमावर्ती क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/La1O4Q5