कानपुर सेंट्रल पर मिला हैबियस कॉर्पस से जुड़ा व्यक्ति:प्रयागराज पुलिस की सूचना पर जीआरपी ने खोजकर सौंपा
रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 27 सितंबर 2025 को जीआरपी ने एक लापता व्यक्ति को खोज निकाला। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन में की गई। व्यक्ति की पहचान रवि चौरसिया के रूप में हुई है, जो हैबियस कॉर्पस रिट याचिका संख्या 783/2025 से संबंधित था। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। प्रयागराज पुलिस ने जीआरपी कानपुर को बताया था कि रवि चौरसिया कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आसपास हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक कानपुर श्री दुष्यंत कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल, ओम नारायण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिवसाधिकारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार और क्यूआरटी टीम को खोजबीन के लिए निर्देशित किया। टीम ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट घर और यात्री प्रतीक्षालय पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। काफी खोजबीन के बाद रवि चौरसिया सर्कुलेटिंग एरिया में घूमते हुए पाए गए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रवि चौरसिया बताया। इसके बाद प्रयागराज पुलिस को सूचित किया गया और उपनिरीक्षक इजहार खान के नेतृत्व में प्रयागराज पुलिस टीम को रवि चौरसिया को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xSaI24D
Leave a Reply