पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसएसपी से की मुलाकात:दादरी बवाल में मुकदमे में अज्ञात के नाम पर निर्दोषों को परेशान न करने की मांग

मेरठ के दादरी गांव में बिना अनुमति हुई गुर्जर समाज की पंचायत के दौरान हुए बवाल और पथराव के बाद दर्ज मुकदमे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों को नामजद करते हुए सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। गिरफ्तार किए गए 22 लोगों को पहले जेल भेजा गया था। शुक्रवार को अदालत से सभी की जमानत मंजूर हो गई, जिसके बाद 11 लोगों को जेल से रिहा कर दिया गया है। शेष 11 लोग जमानती प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को रिहा होंगे। इस पूरे मामले को लेकर लगातार पक्ष और विपक्ष के नेता जेल में बंद लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और अधिकारियों से मुकदमा समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार देर शाम शामली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता मनीष चौहान ने एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा से मुलाकात की। उनके साथ समाज के लोग और समर्थक भी मौजूद थे। मनीष चौहान ने एसएसपी से आग्रह किया कि इस प्रकरण में निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से मांग की कि मुकदमे में दर्ज किए गए अज्ञात व्यक्तियों को पुलिस अनावश्यक रूप से न घसीटे। चौहान ने पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने में समाज के सहयोग का आश्वासन दिया, लेकिन साथ ही निर्दोषों को फंसाने से बचाने की बात कही। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच निष्पक्ष होगी और केवल उन्हीं लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिनकी भूमिका घटनास्थल पर साबित होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eCkV5RG