फिरोजाबाद में महिला की अस्पताल में संदिग्ध हालात में मौत:शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, शिकायत के बाद अस्पताल सील

फिरोजाबाद में एक 32 वर्षीय महिला की अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महादेव नगर चौराहे स्थित संबंधित अस्पताल को सील कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान परिजनों ने शव रखकर हंगामा भी किया था। रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजीवन नगर कुशवाहा गली निवासी सूरजमुखी पत्नी गोपाल को मंगलवार सुबह सिरदर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद वह अपने पति के साथ डॉ. शशिकांत के क्लिनिक पहुंची, जहां उन्हें दवा दी गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर में उपचार के दौरान महिला की अचानक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मृतका के पति गोपाल ने बताया कि उन्हें सूरजमुखी की किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या की जानकारी नहीं थी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है। मृतका के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। परिवार और मोहल्ले के लोग इस घटना से गहरे आहत हैं। यह मामला स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पताल की देखरेख पर भी सवाल उठाता है, जिसकी गहनता से जांच की जाएगी। इंस्पेक्टर संजीव दुबे का कहना है कि परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cIBpfSy