पोस्टरबाजी ठीक नहीं, हो एक्शन… ‘I Love Muhammad’ पर बोला जमीयत
देश में जगह-जगह I LOVE MOHAMMAD के पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीते शुक्रवार (26 सितंबर) को तो जुम्मे की नमाज के बाद यूपी में कई जगह उपद्रव भी देखने को मिला है, इस दौरान हिंसा भी भड़क गई. इस बीच जमीयत उलेमा ए हिंद का बयान सामने आया है. जमीयत के अध्यक्ष का कहना है कि हम अल्लाह को मानने वाले हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सड़क पर रोड जाम करें और किसी को हमारी वजह से परेशानी हो.
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम कासमी का कहना है कि जो यह पोस्टर बाजी जो हो रही है हम इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि I LOVE MOHAMMAD लिखना यह अपने आप को गलत हालत में डालना है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पोस्टर बाजी ना करें और मोबाइल पर भी डीपी ना लगाएं.
माहौल खराब करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
इसके साथ ही मौलाना ने मांग कि I LOVE MOHAMMAD के पोस्ट पर जो कार्रवाई हो रही है वही I LOVE MAHADEV के पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जरूर होनी चाहिए जो मुल्क और जिले का माहौल खराब करना चाहते हैं.
‘सीएम योगी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि आपकी सात पुश्ते याद रखेंगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना ने कहा कि मुख्यमंत्री एक मजहब वालों के नहीं हैं वो मुसलमान, हिंदू और ईसाई सब लोगों के हैं. उन्होंने कहा कि हम उनका सम्मान करते हैं. कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी उनकी है, ऐसे में सीएम जो कार्रवाई कर रहे हैं हम सहमत हैं. लेकिन सीएम को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए क्योंकि वो जिम्मेदार इंसान हैं.
‘दोनों के ऊपर हो कानूनी कार्रवाई’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी कानून के दायरे में रहकर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं हम उनके कानून का स्वागत करते हैं. मौलाना ने कहा कि सीएम कानूनी कार्रवाई करें लेकिन दोनों के ऊपर ये कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई आदमी I LOVE MOHAMMAD के पोस्टर लगा रहा है तो कोई I LOVE MAHADEV के दोनों के ऊपर कारवाई की जानी चाहिए.
‘रोड पर जाम लगाना गलत’
जमीयत उलेमा ए हिंद के जिलाध्यक्ष मौलाना मुकर्रम कासमी का कहना है कि I LOVE MOHAMMAD ठीक है हम अल्लाह के मानने वाले हैं. रसूल अल्लाह से मोहब्बत करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सड़क पर आकर रोड जाम करें या किसी को हमारे जरिए से परेशानी हो. उन्होंने कहा ति अल्लाह के रसूल से मोहब्बत की अलामत यह है की आपके अखलाक, आपका रहन-सहन आपकी सीरत में रसूल की सिखाई हुई बातें वजर आएं. उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए.
इनपुट/ रविंद्र सिंह (मुजफ्फरनगर)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0a5sqCK
Leave a Reply