लड़की ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची:टोमेटो सॉस से खून के निशान बनाए, गोंडा में मैसेज भेजा-20 साल पुरानी दुश्मनी निकाली
गोंडा में युवती ने शादी से बचने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। उसने टोमेटो सॉस से चेहरे और हाथ पर खून के निशान बनाए। अपने फोन से इसकी फोटो खींची और बस से लखनऊ गई। रास्ते में किडनैपर बनकर तस्वीर और धमकी भरा मैसेज परिजनों को भेजा। लिखा- मैंने 20 साल पुरानी दुश्मनी निकाली। जिससे परिजनों को लगे की सच में युवती को किडनैप कर लिया गया है। रोडवेज बस से ही गोंडा वापस आई। इधर, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती की तलाश में 5 टीमें लगाईं। सर्विलांस और एसओजी टीम को एक्टिव किया। शुक्रवार रात पुलिस ने गोंडा के कर्नलगंज तिराहे से युवती को पकड़ा है। पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा किया। मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र का है। अब पढ़िए पूरा मामला… सदाशिव चौराहा जाने की बात कहकर घर से निकली
25 सितंबर को इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव खारिह की रहने वाली शमीम बानो ने बेटी सबीहा अंसारी (21) के अपहरण की पुलिस को सूचना दी। सबीहा मुस्लिम इंटर कॉलेज में क्लास 1-5 तक के बच्चों को पढ़ाती है। उसने ग्रेजुएशन किया है। मां ने बताया- सबीहा सुबह करीब 10.30 बजे सदाशिव चौराहा जाने की बात कहकर घर से निकली थी। दोपहर करीब 2 बजे सबीहा के मोबाइल से उसके होने वाले ससुर शम्सुद्दीन का फोन आया। बताया गया कि सबीहा का अपहरण कर लिया गया है। इटियाथोक थाने में अपहरण का केस दर्ज किया गया। 26 सितंबर की रात को पुलिस ने युवती को ढूंढ निकाला
एसपी विनीत जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत के नेतृत्व में 5 टीमें बनाईं। एसओजी और सर्विलांस टीमों को भी युवती की बरामदगी के लिए लगाया गया। पुलिस टीम ने 26 सितंबर की रात को सबीहा को कर्नलगंज तिराहा से बरामद कर लिया। घर वाले शादी का बना रहे थे दबाव
पूछताछ के दौरान सबीहा ने बताया- उसके परिवार ने जिस लड़के से उसकी शादी तय की थी, वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी। उसने पहले भी घरवालों को इस बारे में बताया था, लेकिन वे शादी का दबाव बना रहे थे। शादी से बचने के लिए उसने खुद के अपहरण की प्लानिंग की। पहले अपने घर पर अपने मुंह पर टोमेटो सॉस लगाकर खुद को घायल दिखाया। इसकी तस्वीरें खींची। लखनऊ से गोंडा पहुंचने पर पुलिस ने पकड़ा
25 सितंबर को वह घर से बहाना बनाकर सदाशिव चौराहा गई। वहां से उसने बस पकड़ी। इटियाथोक-गोंडा होते हुए लखनऊ पहुंच गई। इस दौरान रास्ते में उसने अपने मोबाइल से होने वाले ससुर शम्सुद्दीन को चोट वाली खींची फोटो भेजी। धमकी भरा मैसेज वॉट्सऐप पर भेजा। जिससे घर वालों को लगे उसका सही में अपहरण हो गया है। इसके बाद लखनऊ से रोडवेज बस से गोंडा पहुंची। यहां पुलिस ने उसे ट्रेस कर पकड़ लिया। पढ़िए युवती ने मैसेज में क्या लिखा था
युवती ने किडनैपर बनकर लिखा- मेरा बदला पूरा हो गया। मैंने अपनी दुश्मनी, 20 साल पहले की दुश्मनी निकाली। शमसुद्दीन, मैं अपने मोबाइल से मैसेज कर सकता था, लेकिन मैं तुझे तड़पता देखना चाहता हूं। मिलना हो तो बग्गी रोड पर आजा। अगर पुलिस कंपलेन की तो लड़की की सांस बंद कर दूंगा। दुश्मनी इस लड़की से नहीं थी, सिर्फ तुझसे थी, लेकिन आने में तुमने देर कर दी। मैंने इसे किडनैप कर लिया है। मुझे पता चला गया था कि ये तेरे घर की बहू बनने वाली है। हिसाब बराबर होने के बाद इस लड़की को वहीं वापस भेज दूंगा। जहां से किडनैप किया है। याददाश्त खत्म हो गई है लड़की की। ————————————– ये खबर भी पढ़ें… अलीगढ़ में TVS शोरूम मालिक की हत्या, बस पर चढ़ते समय बरसाईं गोलियां, परिजनों का हंगामा; पिता बोले- महामंडलेश्वर ने मरवाया अलीगढ़ में शुक्रवार देर रात टीवीएस शोरूम मालिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए दो बदमाशों ने शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपने पिता और चचेरे भाई के साथ गांव जाने के लिए बस पर सवार हो रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/d218b4C
Leave a Reply