निट्रा का 20वां दीक्षांत समारोह संपन्न:110 छात्रों को मिले प्रमाणपत्र, मुख्य अतिथि ने उद्योग की संभावनाओं पर जोर दिया

गाज़ियाबाद के निट्रा परिसर में शनिवार को 20वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 110 छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय में नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन के मिशन निदेशक अशोक मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में निट्रा काउंसिल के चेयरमैन विदित जैन, डिप्टी चेयरमैन संदीप होरा, वाइस चेयरमैन नितिन नोलखा और महानिदेशक डॉ. एम. एस. परमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। अपने स्वागत भाषण में डॉ. एम. एस. परमार ने निट्रा की उद्योग-उन्मुख शिक्षा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्थान गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग, मर्चेंडाइजिंग, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और क्वालिटी एश्योरेंस जैसे कार्यक्रम संचालित करता है। अब तक 90 फुल टाइम और 68 डिस्टेंस लर्निंग बैच पूरे हो चुके हैं, जिससे 3,500 से अधिक छात्रों को वस्त्र व परिधान कंपनियों में रोजगार मिला है। मुख्य अतिथि अशोक मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिकी शुल्कों की चुनौतियों के बावजूद भारत का वस्त्र उद्योग आगे बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि सरकार नए बाजार तलाश रही है और आवश्यक कदम उठा रही है। इस संभावित वृद्धि के लिए हर स्तर पर कुशल युवाओं की आवश्यकता होगी। उन्होंने निट्रा के प्रशिक्षित छात्रों की सफलता की सराहना की। चेयरमैन विदित जैन ने वस्त्र उद्योग को कृषि के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता क्षेत्र बताया, जो लगभग 4.5 करोड़ लोगों को रोजगार देता है। उन्होंने डिजिटल टेक्सटाइल तकनीक और स्वरोजगार के नए अवसरों पर जोर दिया, जो युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रहे हैं। डिप्टी चेयरमैन संदीप होरा ने डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ये कोर्स कार्यरत पेशेवरों के लिए अत्यंत सहायक हैं। वाइस चेयरमैन नितिन नोलखा ने जानकारी दी कि शाही एक्सपोर्ट्स, पर्ल अपैरल्स, ब्लैकबेरीज़ और इंटरटेक जैसी प्रमुख कंपनियाँ नियमित रूप से निट्रा के छात्रों को रोजगार प्रदान करती हैं। कार्यक्रम का समापन निट्रा के उपनिदेशक विवेक अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yulRtHU