लखनऊ में सहारा की हजारों करोड़ जमीन पर एक्शन:नगर निगम ने कब्जे में लिया, 130 एकड़ पर 1994 में हुई थी लीज, नहीं बनी कोई कॉलोनी
लखनऊ में सहारा समूह की 130 एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा ले लिया है। शनिवार को यह कार्रवाई पूरी की गई है। इसके पहले भी 40 एकड़ जमीन नियम और शर्तों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने पहले भी कब्जे में ले लिया था। गोमतीनगर में स्थित इस जमीन को 1994 में आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए सहारा ने नगर निगम से लीज पर लिया था। 2024 में यह लीज समाप्त हुई। नगर आयुक्त गौरव कुमार का कहना है कि 2024 में यह लीज खत्म हुई थी, लेकिन सहारा की तरफ से लीज की पेमेंट तक नहीं जमा की गई। इसके साथ ही कोई भी प्रोजेक्ट नहीं बनाया गया। इस दौरान लगातार नियमों का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई पूरी की गई है। शासन के निर्देश के बाद नगर निगम जमीन पर करेगा काम लखनऊ के रिहायशी इलाके में स्थित इस जमीन की कीमत हजारों करोड़ में है। फिलहाल नगर निगम ने जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया है। इसके साथ ही नगर निगम फिलहाल शासन से मिले निर्देश और नगर निगम के सदन में जमीन को किस काम में उपयोग में लाना है। इसको लेकर प्रस्ताव लाएगा। जिसके बाद यह तय होगा कि जमीन को किस काम में उपयोग करना है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jhk2GBb
Leave a Reply