लखनऊ में फर्जी पुलिस बनकर होटल में छापा मारा:ताश खेल रहे युवकों को गिरफ्तारी का डर दिखाकर रुपए ऐंठे, FIR दर्ज
लखनऊ के अलीगंज थानाक्षेत्र में होटल के कमरे में ताश खेल रहे युवकों से चार बदमाशों ने फर्जी पुलिस बनकर रुपए ऐंठ लिए। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए युवकों को गिरफ्तारी का डर दिखाया और कैश रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपी ऑनलाइन रुपए की मांग करने लगे। इस पर युवकों को संदेह हुआ तो आरोपी भाग निकले। फैजुल्लागंज केशव नगर निवासी रवि प्रकाश ने बताया कि 25 सितंबर को अपने दोस्त अशोक के नाम से कपूरथला स्थित कपूरइन होटल में रुम बुक किया। शाम करीब 7 बजे कमरा नंबर- 205 में साथियों के साथ ताश खेल रहे थे। तभी चार युवक सादे कपड़ों में कमरे का दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस आए। ताश खेलना अपराध है उन्होंने बताया- युवकों ने खुद को पुलिस बताया और कहा कि ताश खेलना अपराध है। युवकों को गिरफ्तारी का डर दिखाकर डराने धमकाने लगे। इसके बाद युवकों को डराकर उनके सारे रुपए ले लिए और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की मांग करने लगे। शक होने पर फरार हुए रवि प्रकाश ने बताया- जब ऑनलाइन पैसे मांगे तो शक हुआ, इस पर पूछताछ करने की कोशिश की गई तो आरोपी डराते-धमकाते हुए वहां से निकल भागे। सभी बातचीत के दौरान आपस में एक-दूसरे को योगेन्द्र प्रताप सिंह, मोहम्मद जीशान, धीरेन्द्र सिंह और अमन खान के नाम से पुकार रहे थे। घटना से घबराए पीड़ितों ने डर के कारण तुरंत रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई। पुलिस के पास जाकर शनिवार को पूरे मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर अलीगंज का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4knIaby
Leave a Reply