पटना में महापर्व छठ की छटा चहुंओर छाई हुई है। गंगा घाटों पर मनमोहक नजारा है। सोमवार को सायंकालीन अर्घ्य से पहले रविवार की शाम गंगा तट पर विकसित किए गए सभी घाट लाइटिंग से निखर उठे। फ्लड लाइट्स और रंगबिरंगी रोशनी से गंगा
घाटों पर मनमोहक नजारा दिखाई दे रहा है। इस बार पटना में गंगा व उसकी सहायक नदियों के करीब 550 घाटों पर अर्घ्य की तैयारी है। साथ ही पार्क-तालाबों में भी छठ की तैयारी है। नगर निगम क्षेत्र में गंगा के 102 घाट, करीब 45 पार्क और 63 तालाब घाट तैयार हैं। जानिए… राजधानी के सभी गंगा घाटों पर कहां-कैसी है व्यवस्था
बड़े और बेहतर घाट
जेपी सेतु के पश्चिम शिवा घाट, पाटीपुल घाट, मीनार घाट और बिंदटोली घाट और पूरब तरफ जेपी सेतु घाट, 93 नंबर घाट, 88 नंबर घाट और 83 नंबर घाट बड़े और सबसे बेहतर हैं। इन घाटों तक जेपी गंगा पथ के साथ अंदर अंडरपास से भी पहुंचना आसान है।
कुर्जी बालू पर घाट और कुर्जी घाट भी तैयार हो गए हैं। दोनों घाटों पर 10 हजार हजार से अधिक व्रती अर्घ्य दे सकते हैं।
कलेक्ट्रेट व महेंदू घाट भी बेहतर बने हैं। वहां तक पहुंचने के लिए बने एप्रोच रोड की चौड़ाई कम है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि लोगों की सुविधा के लिए ये घाट डेवलप किए गए हैं। बाहरी लोग न आएं।
दरभंगा हाउस काली घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, कदम घाट, उससे आगे रानी घाट से लेकर गाय घाट तक पक्का घाट से ही व्रती अर्घ्य दे सकेंगे। यहां न जाएंः खतरनाक व अनुपयुक्त घाट
राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांस घाट, बुद्धा घाट, नया पंचमुखी चौराहा घाट व केटाही घाट और अनुपयुक्त घाटों में टीएन बनर्जी घाट, मिश्री घाट, जजेज घाट, अदालत घाट, गुलाबी घाट, बिंदटोली घाट और अदरक घाट।
किसी तरह की समस्या होने पर सूचना दें
सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने सभी छठव्रतियों, श्रद्धालुओं और आम जनता से अपील किया कि किसी तरह की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष
(0612-2219810/2219234) एवं डावल 112 पर दें। पार्किंग व्यवस्था
जेपी गंगा पथ के नीचे स्थित अंडरपास के नजदीक वाहन पार्किंग की व्यवस्था है।
कलेक्ट्रेट घाट जाने वाले व्रतियों के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था है।
गेट नंबर 93, 88 व 83 घाट, पाटलि पथ के ऊपर जेपी सेतु छोर दक्षिणी लेन, रामजीचक आरओबी ऊपर (जेपी सेतु छोर), जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर 1 व 2 के बीच पार्किंग रहेगी।
पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट की व्यवस्था की गई है। इन बातों पर रखें ध्यान
अगर आप गंगा घाट और तालाब पर महापर्व करने के लिए जा रहे हैं तो छोटे बच्चों के जेब में घर का पता और मोबाइल नंबर लिखकर जेब में डाले
किसी प्रकार की समस्या होने पर गंगा घाट और तालाब पर बने कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं।
स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल इताज के लिए घाट पर बने अस्थाई अस्पताल में जाएं।
पानी के अंदर लगे बैरिकेडिंग को पार न करें। यह जानलेवा हो सकता ।
गहरे पानी में खड़े होकर सेल्फी न लें। इससे जान को खतरा हो सकता है।
भीड़ वाली जगहों पर हुमाद और अगरबत्ती न जलाएं। आग लग सकती है।
घाटों पर पटाखा नहीं फोड़ें और अफवाह पर ध्यान न दें।
हर हाल में पार्किंग में ही गाड़ी को खड़ी करें, अन्यथा कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन ने छठ के लिए जारी किया एप
सभी छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकंय के शमों ने जिला प्रशासन, पटना द्वारा निर्मित वेबसाइट www.chhathpujapatna.in एवं Android Molnle App Chhath Puja Pama का लोकार्पण किया। इस वेबसाइट व एप पर छठ पूजा पार्टी से संबंधित सभी जानकारी जैसे पाट एवं पार्किंग स्थल की जानकारी, पार्किंग स्थान एवं घाट तक GPS नेविगेशन की सुविधा, खतरनाक और अनुपयोगी चाटों की सूची, तालाबों की सूची, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पदाधिकारों का संपर्क संख्या, शिकायत सुझाव आदि की सुविधा उपलब्ध है। सुरक्षा व्यवस्था
किसी तरह की आपदा या आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 9 टीम (270 सदस्य), एसडीआरएफ की 14 टीम (56 सदस्य), 444 गोताखोर, 323 नाव व नाविक और सिविल डिफेंस के
149 वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं।दाना से पटना सिटी तक गंगा किनारे के करीब 100 घाटों पर 21 सेक्टर में 552 अस्थायी शौचालय, 450 अस्थायी यूरिनल, 37 चापाकल, 400 अस्थायी चौनिंग रूम बनाए गए हैं।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply