इंडियन रेलवे की बड़ी तैयारी, इस रूट पर शुरू होगी नई वंदे भारत ट्रेन
भारतीय रेल जम्मू और श्रीनगर के बीच सीधी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर रही है. अभी यह ट्रेन कटरा से शुरू होती है, लेकिन बाढ़ से क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत और सुरक्षा मंजूरी मिलते ही इसका संचालन जम्मू से किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के डिविजनल रेलवे मैनेजर विवेक कुमार ने बताया कि हाल की बाढ़ और भारी बारिश से ट्रैक को बड़ा नुकसान हुआ, जिसकी वजह से यह काम देरी से चल रहा है.
विवेक कुमार ने बताया कि बाढ़ और बारिश से पटरियों को भारी नुकसान हुआ है. इसलिए देरी हुई, लेकिन जल्द ही जम्मू के लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी. मरम्मत तेजी से चल रही है और अंतिम निरीक्षण पूरा होते ही सेवा शुरू हो जाएगी.
होगा सफर का समय
इस साल की शुरुआत में शुरू हुई कटराश्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ने पहले ही कश्मीर घाटी और माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले यात्रियों का सफर आसान कर दिया है. अब जम्मू से शुरू होने पर यह ट्रेन रोज चलेगी और दोनों शहरों के बीच का सफर और भी कम समय में पूरा होगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह सुविधा वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों, छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों के लिए काफी मददगार साबित होगी.
कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा
जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक दुनिया की सबसे कठिन रेलवे परियोजनाओं में गिनी जाती है. इसमें चिनाब पुल शामिल है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है, और अंजीखाड़ पुल, जो भारत का पहला केबल-स्टे रेल पुल है. इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा सुरंगें ट्रेन को कठिन हिमालयी इलाके से होकर ले जाती हैं.
लॉन्च डेट अभी तय नहीं
अधिकारियों ने इस सेवा की औपचारिक शुरुआत की तारीख की घोषणा नहीं की है. रेलवे का कहना है कि ट्रैक की मरम्मत और सुरक्षा प्रमाणन पूरा होने के बाद ही संचालन शुरू होगा. इस परियोजना से जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Gp2T9MN
Leave a Reply