इंस्पायर अवार्ड में लखनऊ से सबसे ज्यादा 6602 नामांकन:मंडल के 4 जिलों ने टॉप 10 में बनाई जगह ,30 सितंबर तक नॉमिनेशन का मौका
इंस्पायर अवार्ड योजना में लखनऊ ने सर्वाधिक 6602 नामांकन किये हैं। प्रदेश में लखनऊ मंडल से रिकॉर्ड 31881 नामांकन हुए हैं। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि राज्य के पहले 10 स्थान में लखनऊ मंडल के चार जिले शामिल हैं। इसमें क्लास 6 से 12वीं के सभी बोर्ड के स्टूडेंट्स नामांकन कर सकते हैं। 15 जून से शुरू हुआ था नॉमिनेशन केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड मॉनक के नामांकन 15 जून से शुरू हुए थे। अब नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। इंस्पायर मॉनक पोर्टल पर नामांकन करने में आने वाली किसी भी तरह की समस्या के लिए उनसे 9415012946 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार ने मंडल के सभी जिलों के डीआईओएस से बचे तीन दिन में गुणवत्तापरक नवीन विचारों के अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिये हैं। केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रद्योगिकी व राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित योजना में छात्र-छात्राओं के आइडिया के चयन होने पर इन्हें पहले चरण में 10 हजार की प्रोत्साहन राशि मॉडल बनाने के लिये दी जाती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4FEO8tB
Leave a Reply