गेमिंग यूजर्स की मौज! Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएंगे ये 5 धांसू फोन

गेमिंग यूजर्स की मौज! Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएंगे ये 5 धांसू फोन

Snapdragon 8 Elite Gen 5 Smartphone: स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही ऐसे फ्लैगशिप फोन की एंट्री होने वाली है जो गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं होंगे. लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस ये डिवाइस भारत में एक-एक कर लॉन्च होंगे. इनमें Xiaomi, iQOO, Poco, Realme और OnePlus जैसी कंपनियों के धांसू फोन शामिल हैं, जिनमें दमदार बैटरी, तेज चार्जिंग और प्रीमियम डिस्प्ले मिलेंगे.

Xiaomi 17: भारत लॉन्च की तैयारी

Xiaomi 17 को चीन में Leica ट्यून किए गए ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया था और अब इसे भारत लाने की पुष्टि हो गई है. फोन 7,000mAh बैटरी, 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ यह फोन गेमिंग और पावर यूजर्स के लिए शानदार विकल्प साबित होगा.

iQOO 15: नया गेमिंग फ्लैगशिप

iQOO 15 को अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया जाएगा और भारत में भी जल्द इसकी एंट्री होने की उम्मीद है. इसमें 2K सैमसंग “Everest” डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा. लीक हुई लाइव इमेज से इसके कैमरा मॉड्यूल और डिजाइन का खुलासा हो चुका है. बेहतर हीट मैनेजमेंट सिस्टम के साथ यह फोन गेमिंग के लिहाज से बेहद पावरफुल माना जा रहा है.

Poco F8 Ultra: दमदार अपग्रेड

Poco का अगला फ्लैगशिप, F8 Ultra, ग्लोबल स्तर पर लॉन्च के लिए तैयार है. लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और बड़ी बैटरी दी जाएगी. मार्च में लॉन्च हुए Poco F7 Ultra के मुकाबले यह फोन परफॉर्मेंस और कैमरा दोनों में बड़ा अपग्रेड लेकर आएगा.

Realme GT 8 सीरीज: अक्टूबर में लॉन्च

Realme GT 8 सीरीज को चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि इस लाइनअप के दोनों मॉडल्स में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा BOE डिस्प्ले और हाई-एंड फीचर्स के साथ यह सीरीज़ सीधे Xiaomi और iQOO जैसे फ्लैगशिप से मुकाबला करेगी.

प्रीमियम फोन की नई रेस

Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आने वाले ये सभी स्मार्टफोन न सिर्फ गेमिंग बल्कि बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा के मामले में भी यूजर्स को हाई-एंड एक्सपीरियंस देंगे. भारत में इनके लॉन्च से फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NLpn8b6