सिटी रिपोर्टर| भागलपुर दिल्ली से आने वाली स्पेशल के साथ नियमित गाड़ियां भी देरी से चल रही हैं। शनिवार को सुबह 11 बजे पहुंचने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस 10 घंटे से भी ज्यादा लेट रही। ट्रेन आनंद विहार से ही पांच घंटे की देरी से शुक्रवार को रवाना हुई थी। पहले 5:30 फिर आठ बजे और अंत में 11 बजे रिशिड्यूल हुई। बताया जाता है कि गरीबरथ ट्रेन का रैक आनंद विहार से सहरसा के बीच भी तीन दिन चलता है। सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस भी शुक्रवार को देरी से पहुंचने के कारण भागलपुर गरीबरथ ट्रेन विलंब हुई। शुक्रवार को दिल्ली से भागलपुर आने वाली स्पेशल ट्रेन भी शनिवार को देरी से पहुंची। ब्रह्मपुत्र मेल भी चार घंटे की देरी से आई। शुक्रवार को भी ब्रह्मपुत्र मेल देरी से भागलपुर आई थी। विक्रमशिला शनिवार को समय से भागलपुर पहुंची। तीसरे दिन भी उधना जनसाधारण स्पेशल निरस्त रही। इस कारण ट्रेन भागलपुर से रविवार को भी नहीं रवाना होगी। जनसेवा एक्सप्रेस शनिवार को भी तीन घंटे देरी से भागलपुर आई। लोकल ट्रेनों से आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को भागलपुर पहुंचे।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply