Aditya Narayan: बहुत पीटा है…आदित्य नारायण ने पिता उदित नारायण को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा!

Aditya Narayan: बहुत पीटा है…आदित्य नारायण ने पिता उदित नारायण को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा!

Aditya Narayan: बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण ने हाल ही में अपने पिता और मशहूर गायक उदित नारायण के साथ अपने बचपन के अनुभव शेयर किए. आदित्य ने बताया कि बचपन में उन्हें पिता के साथ ज़्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला और जब भी वो घर पर होते थे तो बेहद सख़्त पिता की भूमिका निभाते थे. उदित अनुशासन सिखाने के लिए अक्सर आदित्य की पिटाई करते थे. हाल ही में एक बातचीत में आदित्य ने उदित को एक सख़्त लेकिन प्यार करने वाला पिता बताया.

आदित्य ने बताया, “मेरे पिताजी ने मुझे 18 साल की उम्र तक अनुशासन का पूरा ध्यान रखा. वे मुझे मारते भी थे. मुझे बहुत पीटा जाता था. लेकिन उस ज़माने में ये लगभग आम बात थी. दोस्तों के बीच हम आपस में तुलना भी करते थे कि किसे सबसे ज़्यादा मारा जाता है. मेरे पिताजी ने संतुलन बनाए रखा – वे मुझे प्यार तो करते थे, लेकिन साथ ही मुझे अनुशासित भी रखते थे. वे बहुत सख्त थे. अब समय बदल गया है. आज आप अपने बच्चों पर हाथ नहीं उठा सकते.”

अनुशासन भी सिखाते – आदित्य

उन्होंने आगे कहा, “पिताजी हर महीने मेरे साथ सिर्फ़ तीन-चार दिन ही बिता पाते थे. इसलिए, उन्हें लगता था कि उन्हें ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. वे उन चंद दिनों में ज़िंदगी के सारे सबक समेटने की कोशिश करते थे. वे मुझ पर प्यार बरसाते थे और अनुशासन भी सिखाते थे. उन्होंने मेरी अचीवमेंट्स की कभी तारीफ़ नहीं की. मुझे लगता है कि उनकी मान्यता की तलाश ने ही मुझे आज जो मैं हूं, वो बनने के लिए प्रेरित किया. तो, एक तरह से उनकी पेरेंटिंग काम कर गई.”

मेरे लिए सबसे अच्छा चाहते थे – आदित्य

अपने बचपन को याद करते हुए आदित्य ने कहा, “यह सब नज़रिए की बात है. मैं उदास होकर बैठ सकता था कह सकता था, ‘ओह, मेरे पिताजी मुझे बहुत मारते थे. या मैं ऐसा न करने का फैसला कर सकता था. मैंने इसे एक ऐसी चीज़ के रूप में देखने का फैसला किया जो एक परवाह से उपजी थी. वह मेरे लिए सबसे अच्छा चाहते थे और वही करते थे जो उन्हें सही लगता था.”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XNWFEDJ