लखनऊ में बस स्टैंड के बाहर किन्नरों का उत्पात:दंपति से मारपीट कर सोने की चेन लूटी, बस में घुसकर जबरन मांग रही थी पैसा

लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड से आगरा जाने निकले दंपति से शुक्रवार दोपहर बीच सड़क किन्नरों के झुंड ने मारपीट कर दी। रुपए मांगने से शुरू हुआ विवाद मारपीट और लूट में बदल गया। घटना के दौरान महिला के गले से सोने की चेन भी गायब हो गई। पीड़िता ने आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रविंद्र नगर कुशीनगर निवासी गुड्डी देवी ने बताया कि वह पति अभिनाश गुप्ता और बच्चों के साथ आगरा फोर्ट डिपो में बैठी थीं। दोपहर करीब 1 बजे के आसपास बस आलमबाग मेट्रो स्टेशन पार कर छोटी मस्जिद, कानपुर रोड स्थित अरुणा मेडिकल स्टोर के सामने रूकी। तभी किन्नरों का एक गैंग बस में चढ़ गया। अपने साथियों को बुलाकर पीटने लगे गुड्डी के मुताबिक, किन्नरों ने उनके पति से रुपए मांगे। पति ने 10 रुपए दिए, लेकिन किन्नर रुपए न लेकर विवाद करने लगे। आरोप है कि किन्नरों ने पति को थप्पड़ मार दिया। विरोध करने पर अपने अन्य साथियों को बुलाकर करीब आधा दर्जन किन्नरों ने महिला, उसके पति और बच्चों पर हमला बोल दिया। इस दौरान गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई। हंगामे के बीच महिला की गले से सोने की चेन भी गायब कर दी। शोरगुल सुनकर मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे लोग पहुंचे और दंपति को बचाया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहां मौजूद लोगों ने घटना में शामिल किन्नरों में एक का नाम शिवानी बताया। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/l8ErJ1L