सीएम योगी मुझे भी ऊपर से दो वन्यजीव दिखे:बहराइच में भेड़िया हमलों में मारे गए मासूमों के परिजनों मुलाकात की, अबतक 4 मासूमों की मौत

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर बहराइच पहुंचे। वह जिले में भेड़ियों के हमलों में मारे गए और घायल मासूमों के परिवारों से मुलाकात की। साथ ही पीड़ित परिवारों को सहायता राशि भी प्रदान की। घायलों को 50-50 हजार की मदद दी। मुख्यमंत्री ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग और प्रशासन सख्त निर्देश दिए हैं। दरअसल, कैसरगंज तहसील के फखरपुर ब्लॉक में 9 सितंबर से आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। अब तक इन हमलों में चार मासूमों की जान जा चुकी है, जबकि 10 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। लगातार हमलों का सीएम ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी दोपहर 2 बजे मंझारा तौकली पहुंचेंगे। वह क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लेंगे। सीएम करीब 35 से 40 मिनट तक रुकने के बाद श्रावस्ती रवाना होंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल, डीएम अक्षय त्रिपाठी और एसपी राम नयन सिंह ने मौजूद हैं। 2024 में भेड़िए के हमले में 9 बच्चे मरे थे बता दें कि 2024 में महसी तहसील के मक्का पुरवा, नकवा, कुलैला, हिंद सिंह, सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़ियों ने 9 बच्चों को मार डाला था। 25 से ज्यादा घायल हो गए थे। वन विभाग ने महीनों अभियान चलाकर भेड़ियों को पकड़ा था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dOapDfJ