एटा में जमीनी विवाद ने ली जान:60 वर्षीय वृद्ध ने खाया विषाक्त पदार्थ, आगरा ले जाते समय रास्ते में मौत

एटा के जलेसर थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ में जमीनी विवाद ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। 60 वर्षीय ओमप्रकाश ने विवाद से आहत होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन आगरा पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, विषाक्त पदार्थ खाने के बाद ओमप्रकाश की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहाँ गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आगरा ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जमीन को लेकर चल रहा था विवाद ओमप्रकाश पुत्र सागर सिंह ने लखन नामक व्यक्ति से सवा दो बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन दो अलग-अलग गाटा संख्याओं में थी और कब्जा भी उन्होंने ले लिया था। लेकिन लखन ने अपनी बची हुई जमीन कुमरपाल पुत्र गोपी यादव को बेच दी। इसी जमीन को लेकर ओमप्रकाश और कुमरपाल के बीच विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय तक पहुंचा और कुराबंदी व पैमाइश भी कराई गई थी। मृतक के भाई ओमकार का आरोप है कि विपक्षी पक्ष कब्जा नहीं करने दे रहा था। दो-तीन दिन पहले ओमप्रकाश जब विपक्षी के घर गए तो उन्हें धमकी भी दी गई। इसके बाद वे मानसिक रूप से परेशान हो गए और आहत होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। पुलिस ने शुरू की जांच थाना प्रभारी जलेसर अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक ने जमीन खरीदी थी, लेकिन उसी भूमि का अन्य हिस्सा किसी और को बेच दिया गया था। इसी को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद और तनाव के चलते ओमप्रकाश ने विषाक्त खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PaL7G2k