जौनपुर में आंधी से गिरे बिजली के खंभे:डीएम मौके पर पहुंचे, तुरंत कार्रवाई का निर्देश, कार्रवाई की चेतावनी
जौनपुर में बीती रात आई तेज आंधी और बारिश के कारण नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के खंभे टेढ़े हो गए या गिर गए। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने देर रात तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने दुर्गापूजा और मार्गों पर संभावित भीड़भाड़ को देखते हुए विद्युत विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को सख्त निर्देश दिए कि पूरी टीम रात में कार्य करते हुए सभी जर्जर खंभों को अतिशीघ्र बदलवाए। इसका मुख्य उद्देश्य विद्युत व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित रखना और त्योहारों के दौरान आमजन को बिजली संबंधी समस्याओं का सामना न करने देना है। डॉ. चंद्र ने विद्युत अधिकारियों से कहा कि आमजनमानस को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन का दायित्व है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में विद्युत विभाग की लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी त्योहारों के मद्देनजर अभियान चलाकर सभी टेढ़े और जर्जर खंभों को चिन्हित कर अतिशीघ्र बदलने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ठ सहित विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और अन्य लोग उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HXLT2Bc
Leave a Reply