अकबरपुर रजिस्टार आफिस में ट्रांसफर नीति की अनदेखी:अम्बेडकरनगर में आदित्य वर्मा को गृह तहसील में मिली तैनाती, उठे सवाल
अंबेडकरनगर के रजिस्ट्री विभाग में नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। अकबरपुर उप निबंधक कार्यालय में लिपिक आदित्य वर्मा की तैनाती उनके गृह तहसील क्षेत्र में कर दी गई है, जो ट्रांसफर नीति का उल्लंघन है। विभागीय नियमों के अनुसार, किसी भी लिपिक को उसके गृह तहसील क्षेत्र में तैनात नहीं किया जा सकता। इसका उद्देश्य निष्पक्ष कार्यप्रणाली सुनिश्चित करना और भ्रष्टाचार की संभावनाओं को रोकना है। जानकारी के अनुसार, लिपिक आदित्य वर्मा मूल रूप से अकबरपुर क्षेत्र के ही निवासी हैं। हाल ही में उनका तबादला आलापुर उप निबंधक कार्यालय से अकबरपुर किया गया है। जानकारों का मानना है कि यह तैनाती सीधे तौर पर शासन की ट्रांसफर नीति का उल्लंघन करती है, जिससे न केवल नियमों की अवहेलना होती है, बल्कि कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होते हैं। इस पूरे प्रकरण पर विभागीय अधिकारियों की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। अब देखना यह होगा कि शासन स्तर से इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और क्या नियमों की अनदेखी पर कोई जवाबदेही तय की जाती है। यह प्रकरण एक बार फिर रजिस्ट्री विभाग की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर रहा है। इस बाबत एडीएम डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने बताया कि जानकारी में नहीं है। जानकारी की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UaK8pfI
Leave a Reply