बसपा ने राघवेंद्र चौधरी को पार्टी से निकाला:पूर्व प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप, खुद को बताया राजेश टौंटा गैंग का सदस्य

हाथरस में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने राघवेंद्र चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ. अविन शर्मा को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। यह कार्रवाई बसपा जिलाध्यक्ष राज कपूर ने की है। डॉ. अविन शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि राघवेंद्र चौधरी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। शर्मा के अनुसार, राघवेंद्र चौधरी ने रात में फोन कर धमकी दी और फोन काटने के बाद वाट्सएप पर भी धमकी भरे संदेश भेजे। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को राजेश टोंटा गैंग का सदस्य बताया है। डॉ. अविन शर्मा ने इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी राघवेंद्र चौधरी की तलाश शुरू कर दी है। बसपा जिलाध्यक्ष राज कपूर ने बताया कि नगला अलगजी निवासी राघवेंद्र चौधरी पूर्व में बसपा में कई पदों पर रह चुके हैं। इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LS6aFWO