मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही AIMIM में शामिल:ओवैसी की पार्टी को मिली मजबूती, बने बिहार के स्टार प्रचारक

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को सम्भल में बड़ा राजनीतिक सहारा मिला है। सम्भल के प्रमुख धार्मिक गुरु मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने बिहार के किशनगंज में आयोजित कार्यक्रम में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की। इसी मौके पर ओवैसी ने उन्हें बिहार का स्टार प्रचारक भी नियुक्त किया। मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही सम्भल और आसपास के क्षेत्रों में एक सम्मानित धार्मिक और सामाजिक व्यक्तित्व माने जाते हैं। उनके AIMIM से जुड़ने के बाद राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनके समर्थक और अनुयायी बड़ी संख्या में पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं। इससे AIMIM को सम्भल में चुनावी मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है। ओवैसी बोले- संगठन को मिलेगी नई ताकत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला, हाजी सारिम और मेहरान तुर्की समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से संगठन को नई ताकत मिलेगी और AIMIM का संदेश जनता तक और मजबूती से पहुंचेगा। गरीबों और वंचितों की आवाज बनेगा AIMIM सदस्यता ग्रहण करने के बाद मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही ने कहा कि AIMIM गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों की आवाज है। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को वह पूरी निष्ठा और समर्पण से जनता तक पहुंचाएंगे। स्थानीय राजनीति में इस कदम को AIMIM के लिए बड़ा बदलाव माना जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मौलाना की सक्रियता से पार्टी का वोट बैंक बढ़ेगा और सम्भल की राजनीति में AIMIM की पकड़ और मजबूत होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZrECLRD