सीतापुर में लापता युवक का खून से लथपथ मिला शव:गर्दन पर धारदार हथियार के निशान, घटनास्थल से चाकू मिला, घसीटे जाने के निशान
सीतापुर में एक युवक का शव नाले से बरामद हुआ। ग्रामीणों ने शव उतराता देखा तो पुलिस को सूचना दी। युवक की पहचान कराई गई तो पता चला कि वह कल शाम से लापता था। सीओ समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। मामला थानगांव थाना इलाके के बैजवारी ग्रामसभा के मजरे जुग्गा पुरवा और राजपुर ग्रामसभा के बीच का है। यहां नाले में एक व्यक्ति का शव उल्टा पड़ा था। ग्रामीणों ने पानी में उतराते शव को देखा तो क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान रूपलाल (40) पुत्र बद्दल निवासी ग्राम लोधनपुरवा, मजरा रण्डा कोंडर के रूप में हुई। शव की गर्दन पर चाकू से अधकटी गहरी चोट और कई घाव मिले। जानकारी के मुताबिक, मृतक शुक्रवार को अपने गांव में देखा गया था। परिवार में पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना मृतक के गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में घटी है। भगवा तौलिया और चाकू-टॉर्च मिला
पुलिस को घटनास्थल से एक चाकू, टॉर्च, भगवा तौलिया और नीला टी-शर्ट बरामद हुआ, जबकि मृतक ने काला लोवर पहन रखा था। नाले से कुछ दूरी पर खून के धब्बे और घसीटे जाने के निशान भी पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को पानी में फेंका गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। थानाध्यक्ष विमल गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया गया है और जल्द ही हत्यारों का पर्दाफाश किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vdPs6VE
Leave a Reply