गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार कार पलटी:बाइक सवार चपेट में आया, घायल; अनियंत्रित होने से हुआ हादसा

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर शनिवार सुबह एक कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में पास से गुजर रहा एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया और उसे हल्की चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बाइक सवार को प्राथमिक उपचार दिया गया। दुर्घटना के बाद सड़क पर पलटी कार और बाइक के कारण यातायात बाधित हो गया। एलिवेटेड रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे दोनों ओर भारी जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। सड़क पर पलटी कार को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से कार को हटाया जा सका। इसके उपरांत धीरे-धीरे यातायात सामान्य हुआ। पुलिस ने बताया कि कार चालक के खिलाफ आगे की जांच की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि दुर्घटना तेज रफ्तार या लापरवाही के कारण हुई। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fInWSaw