मानव उत्थान सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान:गाजीपुर में 27-28 सितंबर को देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत चलेगा अभियान

मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में 27 और 28 सितंबर को देशभर में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान शुरू हुआ है। यह अभियान ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत सतपाल जी महाराज की प्रेरणा और विभूजी महाराज के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गाजीपुर में भी इस अभियान का शुभारंभ किया गया। गाजीपुर में मानव उत्थान सेवा समिति के श्रीहंस योग आश्रम के तत्वावधान में शनिवार को अभियान का आगाज हुआ। इसमें प्रभारी महात्मा सुखियानंद, महात्मा साध्वी द‌यावती बाई, आरती बाई, एडवोकेट गोपाल जी श्रीवास्तव, एड. कृपाशंकर राय, किशोर यादव, उमेश सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। इस दौरान नगरपालिका पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, जय प्रकाश (जिला संचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) भी उपस्थित रहे। अभियान का संचालन डा० सन्तोष यादव (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सादात) ने किया। बताया कि महाराज सतपाल जी का कहना है कि भारत तभी विकसित होकर विश्व गुरु बनेगा जब हर भारतवासी अपने मन, वचन और कर्म को स्वच्छ करते हुए पूरी भारत माता को स्वच्छ बनाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 28 सितंबर को भी वृहत स्वच्छता अभियान सुबह से चलाया जाएगा। इसमें केंद्र से राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद और मानव सेवा दल के निदेशक ओमप्रकाश यादव भाग लेंगे। इस अभियान का शुभारंभ जिला जज गाजीपुर धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय करेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zXVesux