बस कुछ देर में देश को मिलेगा BSNL 4G, गांव-गांव पहुंचेगा तेज इंटरनेट, PM मोदी करेंगे 97,500 टावर्स का उद्घाटन

बस कुछ देर में देश को मिलेगा BSNL 4G, गांव-गांव पहुंचेगा तेज इंटरनेट, PM मोदी करेंगे 97,500 टावर्स का उद्घाटन

BSNL 4G: आज 27 सिंतबर को देश को बीएसएनएल 4G की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (27 सितंबर 2025) को देशभर में BSNL के 97,500 से ज्यादा 4G टावरों का उद्घाटन करेंगे, स्वदेशी तकनीक से तैयार यह नेटवर्क न सिर्फ भारत की आत्मनिर्भरता की बड़ी मिसाल बनेगा, बल्कि इसे भविष्य में आसानी से 5G में भी अपग्रेड किया जा सकता है। इस ऐतिहासिक लॉन्च के बाद ग्रामीण भारत तक भी हाई-स्पीड इंटरनेट और डिजिटल सेवाएं पहुंच सकेंगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gNQT26b