गोला में श्रीराम लीला महोत्सव के पांचवे दिन निकली बारात:हनुमान के पास बैठे लंगूर ने डराया, ढोल-नगाड़ों पर नाचे लोग

गोला गोकर्णनाथ नगर के श्री रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन शुक्रवार की शाम को भगवान श्रीराम की बारात नगर की सड़कों पर बैंडबाजों और झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गयी। श्रीराम बारात का नगर में कई जगह पर व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। राम बारात में इस बार रथ के आगे बैंडबाजों की धुन पर देशभक्ति गीतों की धूम रही । पीछे भगवान शिव, कृष्ण-राधा, बालाजी आदि देवी देवताओं की वाहनों पर सजी सजीव झांकियां और नर्तकियों का नृत्य नगर में आकर्षण का केंद्र रहे। वही इस बार अयोध्या के रामलला की झांकी भी अलग आकर्षण का केंद्र रही। बारात में आगे आगे बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए सब चल रहे थे। वृंदावन धाम मथुरा के कलाकारों व अन्य कलाकारों द्वारा सुन्दर सुन्दर मनोहरी झाकियों, रंग-बिरंगी डीजे लाइट व बैण्ड बाजो के साथ पालकी रथ आदि पर सजी झाँकिया जैसे ब्रह्मा, विष्णु, इन्द्र, शंकर भगवान नारद मुनि, महर्षि वाल्मीकि जी, माता दुर्गा, राधा-कृष्ण के साथ मोर नृत्य, श्रीराम जी अपने गुरु जी विश्वमित्र व भाइयों के साथ रथ पर विराजमान होकर अपने मनोहारी स्वरूप में दूल्हा बन सभी नगर वासियों को मन को लुभा रहे थे। सभी बारातियों का माल्यापर्ण कर स्वगात भी किया गया बारात में आतिशबाजी भी नागरिकों को आकर्षित कर रही थी श्री राम जी की बारात में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की तरफ से क्षेत्राधकार रमेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह सहित तमाम पुलिस बल व महिला आरक्षी आगे आगे चल रही थी । राम जी की बारात नगर में घूम कर वापस आने पर मेला मैदान के मंच पर विधि विधान से द्वाराचार होकर जनक जी के दरबार में विवाह संपन्न हुआ । मेला मैदान में देर रात तक मेला परिवार के सभी पदाधिकारी व रामलीला प्रेमी मौजूद रहे । मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल मय पीएसी बल के मौजूद रहा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/X05wgfv