हापुड़ में पुलिस ने बुजुर्ग महिला को दिलाया नया चश्मा:गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने आंखों की जांच कराकर की मदद

हापुड़ में देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने गश्त के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मदद की। उन्होंने महिला को आंखों का चेकअप कराकर नया चश्मा दिलवाया और राशन का सामान भी वितरित किया। यह घटना मिशन शक्ति अभियान के तहत देहात थाना क्षेत्र की सर्वोदय कॉलोनी में हुई। पुलिस टीम गश्त कर रही थी, तभी उन्हें एक बुजुर्ग महिला बैठी दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने 65 वर्षीय महिला का हालचाल पूछा, जिस पर महिला ने अपनी परेशानी बताई। महिला ने थाना प्रभारी विजय गुप्ता को बताया कि उन्हें बिना चश्मे के ठीक से दिखाई नहीं देता। यह सुनकर थाना प्रभारी तुरंत हरकत में आए। वह बुजुर्ग महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर आंखों के चेकअप के लिए ले गए। चेकअप के बाद थाना प्रभारी ने महिला को एक दुकान से नया चश्मा खरीदकर दिया। इसके अलावा, पुलिस टीम ने महिला को दैनिक उपयोग का राशन भी उपलब्ध कराया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gfetYB9