मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस से टकराई बाइक:युवक की मौत, घर से दिल्ली लौट रहा था

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। यह घटना थाना नौहझील क्षेत्र के माइलस्टोन 60 के पास हुई। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़ी बस से टकरा गई। मृतक की पहचान दिल्ली के कैब ड्राइवर बालेन्द्र पांडे (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के सत्यनारायण का पूर्वा निवासी थे। बालेन्द्र आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक खड़ी बस से जा टकराई। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बाजना कट चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल बालेन्द्र को तुरंत सीएचसी नौहझील भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई दुर्वेन्द्र और अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। चौकी प्रभारी ने बताया- बालेन्द्र दिल्ली में कैब चलाते थे और हादसे के समय अपने घर से दिल्ली लौट रहे थे। बस का डीजल खत्म होने के कारण वह पहले से ही सड़क किनारे खड़ी थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि टक्कर के बाद बाइक सवार कुछ बोल नहीं पा रहा था। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c6r3mEF