भाकियू स्वराज अध्यक्ष समेत 7 पर केस:घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप
कासगंज में एक महिला की शिकायत पर भारतीय किसान स्वराज (भाकियू स्वराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला ने आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ करने और पूर्व में दर्ज मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया कि यह घटना कासगंज जिले के थाना सोरों क्षेत्र में 8 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी उनके घर में जबरन घुस आए थे।जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें अमित, रघुराज, ओमकार, रामेश्वर, आर्येंद्र प्रधान, कुलदीप पांडे और आशीष पांडेय शामिल हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।गौरतलब है कि भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पहले से ही कासगंज जेल में बंद हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kPueADi
Leave a Reply