कंटेनर में घुसी रोडवेज बस, 1 की मौत, 5 घायल:कुशीनगर में चालक की लापरवाही से हादसा, एक्सीलेटर पर रखी मिली ईंट

कुशीनगर में NH28 पर हाटा थानाक्षेत्र के ढाढा के पास शनिवार सुबह करीब 5 बजे एक रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक यात्री को गैस कटर की मदद से बस से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी हाटा पहुंचाया, जहां से उन्हें कुशीनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में एक की गर्दन की हड्डी में चोट और तीन के बाएं पैर में फ्रैक्चर बताया गया है। 7 तस्वीरें देखें… दुर्घटना की जांच में सामने आया है कि बस चालक ने एक्सीलरेटर को पैर से दबाने की बजाय दो भारी सीमेंट की ईंटों का इस्तेमाल किया था। एक ईंट एक्सीलरेटर पर रखी हुई मिली, जिससे बस की गति काफी तेज थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार और चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान फाजिलनगर ब्लॉक के धनौजी कला निवासी 30 वर्षीय जयराम प्रजापति के रूप में हुई है। जयराम राजस्थान से काम कर अपने घर लौट रहे थे। उनके निधन से परिवार में मातम छा गया है। जयराम अपने आठ सदस्यीय परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। दो साल पहले उनके बड़े भाई की कैंसर से मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद जयराम पर उनकी पत्नी और दो बेटियों की जिम्मेदारी भी थी। उनके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी संगीता, पांच वर्षीय बेटी अनु और एक वर्षीय बेटा जर्तिक शामिल हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B3LS5fe