यूपी की बड़ी खबरें:मेरठ में बीडीसी मेंबर की हत्या, 3 गोली मारी; भाई बोला- हमें बदमाशों का एनकाउंटर चाहिए
मेरठ में BDC मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसे 3 गोली मारी गई है। हमला करने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना पर 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर रही है। वहीं भाई पप्पू भड़ाना ने कहा- मेरे भाई के हत्यारोपियों का एनकाउंटर होना चाहिए। वारदात किठौर थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव की है। प्रमोद पेशे से किसान है। इसके अलावा वो भाजपा से वर्तमान बीडीसी मेंबर है। साथ ही भाजपा युवा समिति मंडल उपाध्यक्ष था। शनिवार सुबह आठ बजे प्रमोद भड़ाना (32) अपनी बुग्गी से चारा लेकर जा रहा था। वह अभी भड़ौली और असीलपुर के बीच पहुंचा था। ग्रामीणों ने बताया- रास्ते में गन्ने के खेत से एक बदमाश निकला जिसके दोनों हाथों में पिस्टल थी। उसने ताबड़तोड़ गोली चला दी। बताया जा रहा है कि 3 गोली प्रमोद को लगीं। दो गोलियां उसके भैंसे को लगी है। प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई है। भैंसा घायल बताया जा रहा है। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 24 नए जजों की नियुक्ति, अब न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हुई 110 केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति की स्वीकृति के पश्चात इलाहाबाद हाईकोर्ट में 24 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति कर दी है। शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा इन सभी नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की गई। इन नियुक्तियों के बाद 160 स्वीकृत पदों वाले हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश को मिलाकर कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। हालांकि, इनमें से तीन न्यायाधीशों का तबादला किया गया है और एक को फिलहाल न्यायिक कार्यों से अलग रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति हेतु कुल 26 नामों की सिफारिश की थी। भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम द्वारा केंद्र सरकार को भेजी गई सूची में 12 अधिवक्ता और 14 न्यायिक अधिकारियों के नाम शामिल थे। केंद्र सरकार ने इनमें से 10 अधिवक्ताओं और 14 न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया है। पूरी खबर पढ़िए झांसी में फर्जी फर्मों ने 1.60 करोड़ GST चोरी की, मकान को कागजों में फैक्ट्री बताया, बिजली के बिल में भी बदल दिया नाम झांसी में रजिस्टर की गई दो फर्जी कंपनियों ने मिलकर 1.60 करोड़ रुपए का जीएसटी लाभ ले लिया। विभागीय अधिकारियों को शक हुआ तो सत्यापन के लिए एक टीम संबंधित पते पर पहुंची। कपड़े का कारोबार करने वाली कंपनी को अलीगोल खिड़की निवासी मोहम्मद इस्लाम के पते पर दिखाया गया था। इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन ‘काजल’ नाम की महिला के नाम से कराया गया था। जबकि वहां फैक्ट्री की जगह एक मकान मिला।
जिस व्यक्ति के नाम पर फर्म पंजीकृत थी, उसे इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। उसने बताया कि वर्ष 2021 में उसके बिजली के बिल का दुरुपयोग कर यह फर्जीवाड़ा किया गया। अब जीएसटी विभाग ने संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
राज्य जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर पुनीत अग्निहोत्री ने बताया कि ऑडिट के दौरान दो फर्मों का पता चला, जिन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपए का टर्नओवर दिखाया और टैक्स की चोरी की। कपड़ा और स्क्रैप की आपूर्ति बिलों में दिखाई गई, लेकिन माल खरीदार तक पहुंचा ही नहीं। जबकि इनवॉयस में माल की डिलीवरी दिखा दी गई। पूरी खबर पढ़िए झांसी में साबरमती एक्सप्रेस के टॉयलेट टैंक में मिला नवजात का शव, जीआरपी को मां की तलाश झांसी में साबरमती एक्सप्रेस के कोच के टॉयलेट टैंक के ऊपर नवजात बच्ची का शव मिला। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। उसने बच्ची के शव को उठाकर मॉर्च्युरी भिजवा दिया। झांसी जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस के थर्ड एसी इकोनॉमी कोच (M-1) के टॉयलेट के नीचे लगे सेप्टिक टैंक के ऊपर एक नवजात बच्ची का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते जीआरपी मौके पर पहुंची और कोच की तलाशी ली। बच्ची का शव मल-मूत्र से सने टॉयलेट टैंक के ऊपर पड़ा मिला। यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी को भी बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पूरी खबर पढ़िए
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MAZX89D
Leave a Reply