बाराबंकी के 3 लोग बिहार में अगवा:अपहरणकर्ताओं ने 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी, आ रहे धमकी भरे कॉल, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बिहार गए तीन लोगों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इस संबंध में बाराबंकी के एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता बबलू यादव ने बताया कि उनके भाई राजमल यादव, चाचा उमाकांत यादव और बहनोई रंजीत कुमार 25 सितंबर 2025 को बाराबंकी से ट्रेन द्वारा बिहार के लिए रवाना हुए थे। बिहार पहुंचने पर नवगछिया के पास अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें कथित तौर पर बंधक बना लिया। 3 तस्वीरें देखें…. बबलू यादव के अनुसार, अपहरणकर्ता अब उनसे 4 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और उन्हें धमकियां भी दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बबलू यादव बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रीवा-छपरी के निवासी हैं। अपहृत व्यक्तियों का पता बाबागंज महतवानी, घूँघटेर, जिला बाराबंकी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WrwAR6G
Leave a Reply