भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक में नया मोड़, इथेनॉल उत्पादन के लिए होगी अहम खरीदारी!

भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक में नया मोड़, इथेनॉल उत्पादन के लिए होगी अहम खरीदारी!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर टैरिफ लगाने के बाद से दोनों देशों के बीच में ट्रेक टॉक का दौर शुरू हुआ है. हाल ही में अमेरिका की टीम ट्रेड डील पर बात करने के लिए भारत आई भी थी. लेकिन बात नहीं बनी. अब खबर यह सामने आ रही है भारत अमेरिका से इथेनॉल उत्पादन करने के लिए ‘कॉर्न’ खरीदेगा. इसके लिए दोनों देशों के बीच में बात हो रही है.

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि नए प्रस्ताव दिए गए हैं. इथेनॉल उत्पादन के लिए मक्का खरीदने पर चर्चा चल रही है. यह नया कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वाशिंगटन भारत पर अमेरिकी सोयाबीन और मक्का खरीदने का दबाव बना रहा है, जिसका भारत ने आनुवंशिक रूप से संशोधित (जीएम) किस्मों को लेकर चिंताओं का हवाला देते हुए विरोध किया है. लेकिन सरकार कृषि क्षेत्र में मार्केट एक्सेस के संबंध में अपनी सीमाओं पर अड़ी हुई है, ताकि भारत के किसानों की रक्षा की जा सके या जीएम प्रोडक्ट्स को फूड चेन का हिस्सा बनने से रोका जा सके.

कब तक होगी डील

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बातचीत सही दिशा में है और हम विंटर सीजन की टाइमलाइन को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नेक्स्ट राउंड की बातचीत की डेट और लोकेशन अभी डिसाइड नहीं हुई है. दूसरे अधिकारी ने कहा कि यह स्टेजेस में होगी. हम उसी रास्ते पर चलते रहेंगे जिस पर हमने स्टार्ट किया था. कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पक्षों ने एग्रीमेंट की पोटेंशियल फ्रेमवर्क पर डिस्कस किया और ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए टॉक्स कंटिन्यू रखने का डिसीजन लिया. कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल के लीडरशिप में एक डेलिगेशन 22-24 सितंबर को अमेरिका गया था.

पीयूष गोयल के लीडरशिप वाले डेलिगेशन ने यूनाइटेड स्टेट्स के ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमीसन ग्रीर और भारत में अमेरिका के नॉमिनेटेड एम्बेसडर सर्जियो गोर से मुलाकात की. 27 अगस्त को 25% पनिटिव ड्यूटीज की अनाउंसमेंट के बाद, जो टोटल 50% हो गई हैं, दोनों के बीच यह पहली पर्सनल मीटिंग थी. दोनों पक्ष एक बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (बीटीए) पर टॉक्स कर रहे हैं, जिसके फर्स्ट फेज को उन्होंने विंटर सीजन तक कंप्लीट करने का टारगेट रखा था. इस एग्रीमेंट के लिए उन्होंने फाइव राउंड्स की टॉक्स की हैं. सिक्स्थ राउंड, जो 25-29 अगस्त के लिए शेड्यूल था, पोस्टपोन कर दिया गया.

अमेरिका से ट्रे़ड

मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बाइलेटरल ट्रेड मैटर्स पर अमेरिकी गवर्नमेंट के रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ मीटिंग्स के अलावा, डेलिगेशन ने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड और इनवेस्टमेंट को बूस्ट करने के लिए मेजर अमेरिकी बिजनेसेज और इनवेस्टर्स के साथ डिस्कस किया. मीटिंग्स को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. बिजनेस लीडर्स ने भारत की डेवलपमेंट स्टोरी में कॉन्फिडेंस जताया और भारत में अपनी बिजनेस एक्टिविटीज को फास्ट करने की विश जताई. अगस्त में अमेरिका को गुड्स का एक्सपोर्ट 6.86 बिलियन डॉलर रहा, जबकि इंपोर्ट 3.6 बिलियन डॉलर रहा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/roJczst