आजमगढ़ में शाम को छेड़खानी रात में मुठभेड़:नशे की हालत में आरोपी ने किया था रेप का प्रयास ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया था प्रदर्शन

आजमगढ़ के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने जिले में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत रौनापार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम 13 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ रेप का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ रौनापार थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर जोकहरा पुलिया के पास हुई। जिसमें आरोपी को गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपी छोटू के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। शुक्रवार शाम 5 बजे रौनापार थाने की पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ने नाबालिक बच्ची के साथ उस समय रेप करने का प्रयास किया जब नाबालिक बकरी चरा रही थी। इसके साथ ही आरोपी ने नाबालिक के शरीर पर कई जगह दांत से काटा भी था। नाबालिक के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया था। आसपास के लोगों से जब आरोपी के बारे में पता कराया गया तो आरोपी का नाम छोटू सामने आया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने घटना का संज्ञान लेते हुए घटना के खुलासे के लिए और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया और तलाश की जाने लगी। कंट्रोल फायरिंग में आरोपी गिरफ्तार इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी के साथ छेड़खानी का आरोपी राम जानकी मंदिर के पास है। पुलिस ने जब आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है। गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/srSydxu