शिवहर| अलग-अलग क्षेत्र में समाजसेवियों ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी और छठ पूजा सामग्री का वितरण किया गया। कुअमा पंचायत के मुखिया डॉ. रिंकी महतो एवं उनके पति डॉ. अवधेश कुमार के द्वारा कुअमा स्थित आवासीय परिसर में पंचायत के जरूरतमंद छठ व्रतियों को साड़ी सहित पूजन सामग्रियों का वितरण किया है। डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी पंचायत के मुखिया रहे। उन्होंने अपने जीवन काल में भी महापर्व छठ के अवसर पर पंचायत के जरूरतमंदों छठ व्रतियों को साड़ी, धोती, पूजन सामग्रियों का वितरण करते थे। उन्हीं के परंपरा को बरकरार रखते हुए हमने आज पंचायत वासियों के बीच वितरण किया है। मुखिया डॉ. रिंकी महतो ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के दौरान विभिन्न छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्य हमें मानव सेवा के प्रति सजग बनाता है। छठ के दौरान जो श्रद्धा भगवान की आराधना में होता है, वहीं सुख व श्रद्धा का अनुभव मानव सेवा के साथ मिलता है। वहीं गड़हिया गांव में आंगनबाड़ी सेविका दीपमाला कुमारी एवं उनके पति हरि किशोर सोनी ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं पूजा सामग्री का वितरण किया। शनिवार की सुबह आयोजित इस कार्यक्रम में दीपमाला कुमारी ने व्रतियों को पूजा सामग्री दी।
https://ift.tt/N4UCaXK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply