पॉक्सो आरोपी रिजवान अली गिरफ्तार, पैर में लगी गोली:नवागत कोतवाल के चार्ज के कुछ घंटे बाद लखीमपुर खीरी में मुठभेड़

लखीमपुर खीरी में नवागत शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह के कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटों बाद एक मुठभेड़ हुई। इस दौरान पॉक्सो एक्ट सहित कई मामलों में वांछित आरोपी रिजवान अली को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रिजवान के पैर में गोली लगी। रिजवान अली पुत्र मोहर्रम अली, निवासी ग्राम सेहरुआ, पर पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह हाल ही में जिला अस्पताल मोतीपुर से पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी रिजवान अपने घर के आसपास देखा जा सकता है। इसके बाद एसएचओ कोतवाली नगर राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रामापुर एसआई दिनेश कुमार, स्वाट टीम प्रभारी एसआई जयप्रकाश यादव और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की रणनीति बनाई। देर रात सेहरुआ इलाके में जुलाहनपुरवा चौराहे के पास छोटी मजार के पास पुलिस टीम ने रिजवान को घेर लिया। पुलिस को देखकर रिजवान ने गाली-गलौज शुरू कर दी और तमंचा तानकर गोली चला दी। गोली एसएचओ राजेश कुमार सिंह को छूकर निकल गई। पुलिस ने आत्मरक्षा में तत्काल जवाबी फायरिंग की, जिससे रिजवान के पैर में गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 689/25 धारा 262 BNS और मु0अ0सं0 790/25 धारा 75(2)/351(2) BNS व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, रिजवान एक शातिर अपराधी है जो कई मामलों में वांछित था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Nvk73QC