सनौर के AAP विधायक का नया VIDEO:पठानमाजरा बोले- पत्नी को कुछ हुआ तो सरकार को हाईकोर्ट में घसीटूंगा; हरियाणा से फरार हुए थे

पंजाब के पटियाला जिले के हलके सनौर से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की हरियाणा से फरारी के 3 सप्ताह बाद एक नया वीडियो सामने आया है। खास बात यह है कि पठानमाजरा के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में पठानमाजरा पंजाब के लोगों से उनका साथ देने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें पंजाब के लिए खड़ा होने की सजा दी जा रही है। उनके परिवार, बच्चों को परेशान किया जा रहा है। पत्नी के ऑपरेशन हो चुके हैं और उसे हाउस अरेस्ट कर रखा है। पठानमाजरा ने सरकार को धमकी भी दी है कि अगर उनकी पत्नी को कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। उन्होंने कहा है कि वह सरकार को हाईकोर्ट तक घसीटेंगे। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पठानमाजरा ने वीडियो में ये 6 बातें कहीं… 2 पॉइंट्स में जानिए पूरा मामला… करनाल में गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस, विधायक फरार हुए
पठानमाजरा पर कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने बाढ़ प्रबंधन को लेकर जल स्रोत विभाग के प्रिंसिपल सचिव कृष्ण कुमार पर आरोप लगाए और पार्टी दबाव के बावजूद बयान वापस लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी दिल्ली नेताओं के दबाव में रहने का आरोप लगाया। इसके बाद उनकी सुरक्षा हटाई गई और फिर 3 साल पुराने रेप केस में FIR दर्ज कर दी गई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हरियाणा में करनाल के डाबरी गांव से पठानमाजरा को दबोचने की कोशिश थी, लेकिन समर्थकों ने पुलिस पर फायरिंग व पथराव कर दिया। हंगामे में पठानमाजरा स्कॉर्पियो व फॉर्च्यूनर में फरार हो गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने एक समर्थक बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर 3 पिस्टल बरामद कीं और करनाल सदर थाने में मामला दर्ज किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bQx6oBG