UP ट्रेड: 90 दिन नहीं 90 सेकेंड में स्वाइल टेस्टिंग:6 पोषक तत्वों की जानकारी, 60 हजार किसानों ने उठाया फायदा, IIT KANPUR के साथ बनाया
नोएडा में वल रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार ” भू परीक्षक” एक स्मार्ट स्वाइल टेस्टिंग मशीन को दिखाया गया है। ये मशीन IIT KANPUR के स्टूडेंट ने तैयार की है। मशीन इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी एंड आईओटी टेक्नोलॉजी के साथ AI/ML तकनीक पर काम करती है। आसान भाषा में किसान इससे महज 90 सेकेंड में स्वाइल टेस्ट कर सकता है। उसे जमीन के पोषक तत्वों के बारे में जानकारी मिल सकती है। इस रिजल्ट के लिए किसान को पहले 80 से 100 दिन का वेट करना पड़ता था। स्कैननेक्स्ट” एक स्मार्ट टेक्नोलॉजी स्टार्टअप है। जिसकी शुरुआत रजत वर्धन ने आईआईटी कानपुर स्टूडेंट के साथ मिलकर की। उनका कहना है कि किसान को जितनी जल्दी स्वाइल टेस्ट की जानकारी मिलेगी उसके लिए पैदावार करना उतना आसान किफायती होगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन को भू परीक्षक नाम दिया गया। ये पूरी तरह ऑटोमैटिक और बैटरी ऑपरेटेड है। इस मशीन का वजन महज 350 ग्राम है। इसके सांचे में 10 ग्राम स्वाइल डालने पर 90 सेंकेंड में ये रिजल्ट बता देती है। इसे ऑपरेट करने से पहले टैबलेट या मोबाइल से जोड़ना होता है। स्वाइल टेस्ट के छह रिजल्ट देती है
स्वाइल जांच के दौरान एक बार में ये मशीन छह रिजल्ट देती है। जिसमें ये स्वाइल में नाइट्रोजन, फासफोरस, पोटेशियम, क्ले, क्लोरो फ्लोरो कार्बन की मात्रा को बताती है। ये भी बताती है कि स्वाइल में किन पोषक तत्वों की कमी है इसे प्रति एकड़ कितनी मात्रा डालने से पैदावार बेहतर होगी। इस जांच में 90 सेकंड लगता है। हालांकि अभी ये मशीन सीधे किसानों के पास नहीं है। सेंटर से लिया जा सकता है। 60 हजार किसान ले रहे फायदा
इस मशीन का फायदा 60 हजार से ज्यादा किसान वर्तमान में ले रहे है। 20 स्टेट के 150 शहर तक तक पहुंच चुके है। इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है। ताकि किसानों को स्वाइल टेस्ट के में ज्यादा समय नहीं लगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7IDugjL
Leave a Reply