गुरुग्राम में डिवाइडर से टकराकर पलटी थार, 5 की मौत:यूपी नंबर की गाड़ी में 6 लोग सवार थे, मरने वालों में 1 जज की बेटी
हरियाणा के गुरुग्राम में अलसुबह दिल्ली की तरफ से आ रही थार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है। यह हादसा शनिवार सुबह करीब 4:15 बजे गुरुग्राम के झाड़सा चौक पर हुआ। राहगीरों ने बताया की गाड़ी दिल्ली की तरफ से स्पीड में आ रही थी, तभी नेशनल हाईवे-48 के एग्जिट नंबर 9 से नीचे उतरते ही ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया और थार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। यूपी नंबर (UP 81 CS 2319) की इस थार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। मृतकों में दो युवक और तीन युवतियां शामिल हैं। वहीं एक मृत युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है जो रायबरेली के एक जज की बेटी हैं। घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद की PHOTOS… हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mpLZkX1
Leave a Reply