KGMU की रेजिडेंट डॉक्टर का सीनियर ने हाथ पकड़ा:बोला- तुम मुझे अच्छी लगती हो, फोन भी किया; विशाखा कमेटी ने जांच की
KGMU के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीन मेरी) में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला रेजिडेंट ने सीनियर डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने अधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि डॉक्टर ने हाथ पकड़ा। उसके बाद बोला- तुम मुझे अच्छी लगती हो। इससे पहले डॉक्टर ने रेजिडेंट को फोन भी किया था। रेजिडेंट डॉक्टर ने KGMU प्रशासन से लिखित शिकायत की। साथ ही घटना के तुरंत बाद क्वीन मेरी की 5 सीनियर डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी। शिकायत के आधार पर KGMU प्रशासन ने विशाखा कमेटी को जांच सौंप दी। कमेटी की जांच भी पूरी हो गई है। इस मामले में आरोपी सीनियर डॉक्टर पर क्या कार्रवाई की जानी चाहिए इसकी सिफारिश भी कुलसचिव को भेज दी है। ICU में मरीज शिफ्ट कराने की जानकारी देने गई थी पीड़िता क्वीन मेरी अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट है। वह कश्मीर की रहने वाली है और यहां द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह शेड्यूल ट्रॉयब (ST कम्युनिटी) से ताल्लुक रखती है। पीड़िता ने बताया कि क्वीन मेरी पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित हॉस्पिटल है। इसके बावजूद यहां के ICU का प्रमुख पुरुष डॉक्टर को बनाया गया है। घटना 17 सितंबर की है। रेजिडेंट डॉक्टर ने एचडीयू से मरीज को ICU में शिफ्ट कराया। इसकी जानकारी ICU के अधिकारियों को देने गई। आरोप हैं कि जब वह चैंबर पहुंची तो ICU इंचार्ज ने उसका हाथ पकड़ लिया और बोले- मुझे तुम अच्छी लगती हो। इससे पहले सीनियर डॉक्टर ने रेजिडेंट को फोन भी किया था। पीड़िता ने 5 डॉक्टरों को सुनाई आपबीती घटना से रेजिडेंट डॉक्टर घबरा गई। उसने आपबीती विभाग की चार सीनियर फैकल्टी (डॉक्टरों) को सुनाई। उसके बाद रेजिडेंट इंचार्ज को भी पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद भी कोई आरोपी डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने 19 सितंबर को क्वीन मेरी प्रशासन को पांच पेज की लिखित शिकायत की है। सात दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। मामला जस का तस पड़ा है। KGMU के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने इस मामले में बताया- पीड़िता की शिकायत की जांच विशाखा कमेटी (कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की जांच करने वाली कमेटी) ने की है। दोनों के पक्ष को सुना गया है। कमेटी ने अपनी सिफारिशें कुलसचिव के समक्ष भेज दी है। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ————————————– KGMU की ये खबर भी पढ़िए… रिटायरमेंट के 3 दिन पहले KGMU डॉक्टर बर्खास्त : प्राइवेट प्रैक्टिस पर लखनऊ में पहली बार एक्शन, डॉक्टर पत्नी ने भी की थी शिकायत लखनऊ में प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर KGMU के डॉ. आमोद कुमार सचान को बर्खास्त कर दिया गया। 15 जुलाई को उनका रिटायरमेंट था। रिटायरमेंट के महज 3 दिन पहले यह कार्रवाई की गई है। डॉ. एके सचान के लखनऊ के पहले ऐसे डॉक्टर हैं, जिन्हें निजी प्रैक्टिस के आरोप में बर्खास्त किया गया है। (पूरी खबर पढ़िए)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pbJxEP1
Leave a Reply