{कालीबाड़ी छठ घाट- डॉ. राजेश कुमार नर्सिंग होम के समीप अस्थायी पार्किंग स्थल। {पंचमुखी पोखर घाट- पंचमुखी मंदिर के पीछे एवं सामने सड़क के किनारे। {दमका नहर घाट- दमका नहर से पहले मुख्य सड़क की सर्विस लेन {कला भवन- कलाभवन कैंपस {हरदा घाट- हरदा पुल के पूर्वी छोर पर खाली स्थान। {बलदिमा छठ घाट घाट के समीप अवस्थित खाली जगह। यातायात नियंत्रण के लिए कहां-कहां बना है नो इंट्री गेट {बरसौनी टोल प्लाजा। {मरंगा टोल प्लाजा। {शीशाबाड़ी (जीरो माईल जंक्शन) के समीप। {ई-होम्स ओवरब्रिज (बेलौरी रोड) के समीप। {हरदा ओवरब्रिज के नजदीक । कहां-कहां बनाया गया है पार्किंग स्थल {पूर्णिया जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष : 06454 -243000/24 2310/24155 5 {सदर अनुमंडल के लिए आपातकालीन नंबर सदर अनुमंडल पदाधिकारी 943191360 एसडीपीओ सदर -9031827772 {अग्निशमन विभाग-74 5805858, 7485805859 {धमदाहा अनुमंडल के लिए आपातकालीन नंबर धमदाहा एसडीओ : 9437191363 धमदाहा एसडीपीओ -9031827776 अग्निशमन विभाग-74 5805860, 7485805861 .{बायसी अनुमंडल के लिए बायसी एसडीओ 9437191362 बायसी एसडीपीओ -9031827774 {अग्निशमन विभाग-74 5805862, 7485805863 {बनमनखी अनुमंडल के लिए बनमनखी एसडीओ- 9437191361 बनमनखी एसडीपीओ -9031827775 अग्निशमन विभाग-74 5805864, 7485805865 भास्कर न्यूज। पूर्णिया लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का समाना नहीं करना पड़े इसको लेकर जिला प्रशासन व यातायात विभाग के द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है। छठ के दौरान संध्या कालीन अर्घ्य के दौरान सोमवार दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक व 28 अक्टूबर को प्रातः कालीन अर्घ्य के दौरान सोमवार रात 3 बजे से सुबह 10 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वहीं शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। यातायात विभाग के द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सोमवार दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक व रात 3 बजे से 28 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक बायसी की ओर से आने वाली बड़ी वाहनों का परिचालन बरसौनी टोल प्लाजा से आगे प्रतिबंधित रहेगा। वहीं अररिया की ओर से आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन शीशाबाड़ी (जीरो माईल) से आगे प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा भागलपुर व कटिहार की ओर से आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन मरंगा टोल प्लाजा से आगे प्रतिबंधित रहेगा। वहीं मरंगा बाईपास से जीरो माईल की ओर आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा बेलौरी चौक से मरंगा बाईपास की ओर आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। जबकि कसबा की तरफ से रामबाग की ओर आने वाली सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply