1000 शोज होस्ट कर चुके सात्विक करेंगे Sachet-Parampara के कंसर्ट की मेजबानी, TV9 Festival में सुरों से सजेगी शाम

1000 शोज होस्ट कर चुके सात्विक करेंगे Sachet-Parampara के कंसर्ट की मेजबानी, TV9 Festival में सुरों से सजेगी शाम

Satvik to Host Sachet-Parampara Concert in Tv9 Festival: देश का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क टीवी9 अपने सालाना इवेंट के लिए तैयार है. एक बार फिर से नवरात्रि के मौके पर फैंस को आस्था के साथ आनंद का ओवरडोज मिलने वाला है. टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का कार्यक्रम जल्द शुरू होने जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे कलाकार अपनी प्रतिभा से माहौल बनाते नजर आएंगे. इस दौरान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदा समय में लीडिंग म्यूजिशियन्स में से एक सचेत-परंपरा की जोड़ी भी परफॉर्म करती नजर आएगी. इस खास कंसर्ट की मेजबानी करेंगे अनुभवी कलाकार सात्विक.

प्रसिद्ध एंकर सत्विक, संगीतकार जोड़ी सचेत-परम्परा के लाइव कंसर्ट की मेजबानी करेंगे और अपने खास अंदाज और ऊर्जा से मंच को जीवंत करेंगे. दस वर्षों से अधिक का अनुभव और 1000 से ज्यादा प्रतिष्ठित कार्यक्रमों की सफल मेजबानी करने के साथ ही सत्विक अपने करिश्माई व्यक्तित्व और बेहतरीन मंच संचालन के लिए जाने जाते हैं. सचेत-परंपरा की बात करें तो ये जोड़ी बॉलीवुड की कई फेमस फिल्मों में अपना योगदान दे चुकी है जिसमें टॉयलेट एक प्रेम कथा, वॉर 2, सैयारा, आदिपुरुष, कबीर सिंह, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जर्सी औप बागी 3 जैसी फिल्में शामिल हैं.

Tv9 Festival Of India Performance Satvik

अपनी उत्सुकता साझा करते हुए सत्विक ने कहा, मैं सचेत और परम्परा के साथ इस शाम का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. उनका संगीत लाखों दिलों तक पहुंचता है और इस यादगार रात का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं दर्शकों के साथ जुड़ने और इसे अविस्मरणीय बनाने के लिए बेहद उत्साहित हूं आयोजकों की मानें तो सत्विक का आकर्षक अंदाज और पेशेवर रवैया इस स्तर के कंसर्ट के लिए उन्हें आदर्श विकल्प बनाता है जो दर्शकों को एक सुगम और यादगार अनुभव देगा.

कब और कहां शुरू होगा टीवी9 का ये खास कार्यक्रम?

नवरात्रि के मौके पर 28 सितंबर से टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. इसका वेन्यू दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम रखा गया है. इस महोत्सव के दौरान कई बड़ी हस्तियां परफॉर्म करती नजर आएंगी जिसमें बॉलीवुड की फ्रेश म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर शामिल हैं. उनके अलावा बॉलीवुड के बड़े सिंगर शान की परफॉर्मेंस भी फैंस को देखने को मिलेगी. वे 1 अक्टूबर को कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/T6wPabR