उन्नाव में पुलिस की चोरों से मुठभेड़:गंगाघाट में मुखबिर की सूचना पर सफलता, सोने-चांदी के जेवरात बरामद

उन्नाव। थाना गंगाघाट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, घटना में प्रयुक्त सब्बल और एक तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद किया गया है। इनमें से एक आरोपी पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार 25 सितंबर को तड़के लगभग तीन बजे थाना गंगाघाट क्षेत्र के ग्राम चंपापुरवा में एक घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली थी। इस घटना के संबंध में थाना गंगाघाट में मुकदमा अज्ञात के तहत पंजीकरण किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से दो संदिग्धों की पहचान हुई। बीती रात रात लगभग एक बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों अभियुक्त गगनी खेड़ा के पास छिपे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक आरोपी सूरज निषाद पुत्र जगन्नाथ निवासी मन्शुखखेड़ा, चंपापुरवा के पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं दूसरा आरोपी सुरेंद्र उर्फ मटरू पुत्र स्व. सिद्धनाथ निवासी चंपापुरवा मौके से दबोच लिया गया। पूछताछ में दोनों ने 25 सितंबर को चंपापुरवा में हुई चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।
आरोपियों के पास से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, घटना में प्रयुक्त सब्बल और 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ, जिसमें नाल में एक खोखा कारतूस फंसा मिला। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सूरज निषाद के खिलाफ पहले से 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सुरेंद्र उर्फ मटरू के विरुद्ध पांच मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक ने गंगाघाट पुलिस टीम की सराहना की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Hbeis0g