बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में हत्या का खुलासा:मौसेरी बहन को भगा ले गया था मृतक का छोटा भाई, मौसा ने चाकू गोदकर मार डाला था
बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र में रिजवान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किरतपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला जाटान निवासी रिजवान पर मंगलवार रात नजीबाबाद के मुहल्ला जाब्तागंज निवासी अनीस कुरैशी ने चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल रिजवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में मेरठ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के मौसा अनीस कुरैशी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के निशानदेही पर मंडावर रोड के धान के खेत से घटना में इस्तेमाल चाकू भी मिला। विवाद की वजह पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बेटी को रिजवान का भाई गुफरान लेकर गया था। वह और रिजवान उसकी बेटी की तलाश में थे। घटना के दिन रिजवान की पत्नी की तबीयत खराब होने पर अनीस रिजवान को लेकर मंडावर जा रहा था। मालन नदी पर अनीस और रिजवान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। कहासुनी और हाथापाई के बाद अनीस ने चाकू निकालकर रिजवान पर एक दर्जन से ज्यादा वार किए। पुलिस की कार्रवाई शहर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उसके कब्जे से कार भी बरामद की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/edGrLzD
Leave a Reply