Rahul Dev Movies: राहुल देव ने इन 5 फिल्मों में निभाया खौफनाक विलेन का रोल, आज भी देखकर लगता है डर

Rahul Dev Movies: राहुल देव ने इन 5 फिल्मों में निभाया खौफनाक विलेन का रोल, आज भी देखकर लगता है डर

Rahul Dev Villain Movies: बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने पर्दे पर विलेन का रोल प्ले किया और यादगार बन गए. उनमें से एक एक्टर राहुल देव भी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई फिल्में कीं और ज्यादातर में विलेन का ही रोल प्ले किया. अपने शुरुआती करियर में राहुल देव ने अच्छे किरदार निभाए लेकिन उन्हें उनके विलेन वाले रोल के लिए हमेशा याद किया जाता है. राहुल देव आज अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं और उन्हें इंडस्ट्री में आए लगभग 25 साल हो गए हैं.

27 सितंबर 1968 को दिल्ली में जन्में राहुल देव के छोटे भाई मुकुल देव थे जो उनसे पहले फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ले चुके थे. इनके पापा दिल्ली पुलिस कमिशनर के असिस्टेंट थे. राहुल देव पंजाबी थे लेकिन इनकी फैमिली दिल्ली में रहती थी.

View this post on Instagram

A post shared by Rahul Dev (@rahuldevofficial)

90 के दशक में राहुल देव ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में फिल्में कीं. इनकी पहली फिल्म चैंपियन थी जो 2000 में रिलीज हुई थी. वैसे तो राहुल देव ने कई फिल्में कीं लेकिन यहां उनकी 5 फिल्मों के बारे में बता रहे जिनमें वो विलेन बने थे.

‘आशिक’

2001 में रिलीज हुई फिल्म आशिक के डायरेक्टर इंद्र कुमार थे. फिल्म में बॉबी देओल, करिश्मा कपूर, अनुपम खेर, स्मिता जयकर और मृणाल कुलकर्णी जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए थे. वहीं राहुल देव ने इसमें एक खूंखार विलेन का रोल प्ले किया था जो काफी जबरदस्त था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘आवारा पागल दीवाना’

2002 में रिलीज हुई फिल्म आवारा पागल दीवाना के डायरेक्टर विक्रम भट्ट थे. फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, आफताब शिवदासिनी, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, प्रीति झंगियानी, राहुल देव जैसे कलाकार नजर आए थे. राहुल देव इस फिल्म में विलेन बने थे और इसमें भी उनका किरदार काफी डेंजर था.

‘मास’

2004 में रिलीज हुई फिल्म मास तेलुगू फिल्म थी जिसे हिंदी में भी डब किया गया था. हिंदी दर्शकों की भी ये फिल्म फेवरेट है और इसमें राहुल देव का सबसे खतरनाक किरदार देखने को मिला था. फिल्म में साउथ स्टार नागार्जुन अक्किनेनी और ज्योतिका लीड रोल में नजर आए थे, इनके अलावा फिल्म में चार्मी कौर, रघुवरन, प्रकाश राज जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.

‘1920: हॉरर ऑफ द हार्ट’

2023 में रिलीज हुई फिल्म 1920: हॉरर ऑफ द हार्ट की डायरेक्टर कृष्णा भट्ट था. फिल्म में अविका गौर, दानिश पंडर, केतकी कुलकर्णी, बर्खा बिस्ट और राहुल देव जैसे कलाकार नजर आए थे. इसमें राहुल देव ने निगेटिव रोल प्ले किया था और इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

‘चैंपियन’

राहुल देव की डेब्यू फिल्म चैंपियन ही थी जिसमें ये विलेन के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल थे जो पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आए थे और लीड एक्ट्रेस मनीषा कोईराला थीं. इनके अलावा फिल्म में कश्मीरा शाह, विक्रम गोखले और अभिषेक शर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/osuqa9g