पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र BHU अस्पताल से डिस्चार्ज:अब मिर्जापुर में होगा इलाज, रोज 1400 कैलोरीयुक्त भोजन देना होगा
प्रख्यात उपशास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण से सम्मानित पं. छन्नूलाल मिश्र को शुक्रवार को वाराणसी स्थित IMS-BHU के सर सुंदरलाल चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई। वह पिछले 13 दिनों से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है, और डॉक्टरों ने संक्रमण से बचाव के दृष्टिकोण से उन्हें घर भेजने का निर्णय लिया। पंडित जी की पुत्री डॉ. नम्रता मिश्रा उन्हें एंबुलेंस से लेकर मिर्जापुर रवाना हो गईं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, सफर के दौरान और घर पर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। उन्हें बाइपैप मशीन के साथ भेजा गया है, जो एक प्रकार से वेंटिलेटर की तरह कार्य करती है और सांस लेने में सहायता करती है। मिर्जापुर से गंभीर हालत में लाया गया था बीएचयू पं. छन्नूलाल मिश्र को 13 सितंबर की रात गंभीर स्थिति में मिर्जापुर के रामकृष्ण मिशन अस्पताल से रेफर किया गया था। उन्हें तेज बुखार, टाइप-2 डायबिटीज, उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) और कई अन्य समस्याएं थीं। इसके अतिरिक्त, उन्हें एआरडीएस (Acute Respiratory Distress Syndrome) और बाएं पैर में डीवीटी (Deep Vein Thrombosis) की शिकायत भी थी, जिससे उनकी स्थिति और अधिक नाजुक हो गई थी। बीएचयू के ICU में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी। ICU इंचार्ज प्रो. एपी सिंह ने बताया कि पिछले चार दिनों से उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था, जिसके बाद उन्हें व्हीलचेयर की सहायता से एंबुलेंस तक लाया गया। मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज की टीम करेगी निगरानी अब पं. छन्नूलाल मिश्र का इलाज मिर्जापुर स्थित मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चलेगा। उन्हें पूरी तरह से आराम की सलाह दी गई है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन 1400 कैलोरी युक्त भोजन देना अनिवार्य होगा, जो फिलहाल नाक की नली (नैज़ल ट्यूब) के माध्यम से दिया जाएगा। इसके अलावा, बेड सोर की समस्या से बचने के लिए नियमित ड्रेसिंग की जाएगी और फिजियोथेरेपी भी जारी रहेगी। IMS-BHU के निदेशक प्रो. एसएन संखवार और अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि पं. मिश्र की स्थिति लगातार विशेषज्ञों की निगरानी में रही, और यही वजह है कि वह अब स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्ग और गंभीर रोगियों की देखभाल में समय और संयम की आवश्यकता होती है, और छन्नूलाल जी की स्थिति में सुधार इस टीमवर्क का नतीजा है। संगीत प्रेमियों के लिए राहत की खबर छन्नूलाल मिश्र भारतीय उपशास्त्रीय संगीत के उन गिने-चुने नामों में से एक हैं, जिनकी गायकी ने देश-विदेश में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है। उनके स्वस्थ होने की खबर से संगीत जगत और उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। फिलहाल, उनके स्वास्थ्य को देखते हुए किसी भी प्रकार का बाहरी संपर्क सीमित रखा गया है। डॉक्टरों और परिजनों की ओर से यही अपील की गई है कि संगीत प्रेमी उनकी कुशलता के लिए प्रार्थना करते रहें और फिलहाल व्यक्तिगत भेंट से बचें ताकि वे जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो सकें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gNElQ9G
Leave a Reply