लखनऊ में लगे ‘आई लव योगी आदित्यनाथ जी’ के पोस्टर:पोस्टर में सीए योगी के साथ बुलडोजर की तस्वीर, भाजपा नेता ने लगवाए पोस्टर

लखनऊ में पोस्टरबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। आई लव मोहम्मद के पोस्टर के बाद शहर में विभिन्न जगहों पर ‘आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी’, ‘आई लव बुलडोजर’ के पोस्टर लगे है। ये पोस्टर वीवीआइपी चौराहा , गोमतीनगर समता मूलक चौराहा और जानकीपुरम में लगाए गए हैं। पोस्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ आई लव योगी आदित्यनाथ जी और बुलडोजर की तस्वीर के साथ आई लव बुलडोजर लिखा हुआ है। पोस्टर, भाजपा यूवा मोर्चा महामंत्री अमित त्रिपाठी द्वारा लगवाया गया है। जहां एक तरफ ‘आई लव मोदम्मद’ के पोस्टर कई जगह लगाए गए । वहीं अब ये नया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर लगाने वाले अमित त्रिपाठी ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्यार है। और उनके द्वारा बुलडोजर से स्थापित किए गए लॉ एंड ऑर्डर से भी प्यार है जिसे हम पोस्टर के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश की जनता प्यार करती है। जो गुंडों – माफियाओं पर बुलडोजर की कार्रवाई की है उससे पूरे प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी हुई है। कई जगह पोस्टर के नाम पर माहौल खराब करने की कोशिश की गई जिन्हें उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया । हमारा इस पोस्टर के माध्यम से एक ही उद्देश्य है कि प्रदेश की जनता को यह बताना कि यहां पर शांति व्यवस्था किसने और कैसे स्थापित किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/r21SCNR